Prayagraj : आज की समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों का जमावड़ा है. इसलिए प्रदेश के अंदर एक नारा निकला है देख सपाई, बिटिया घबराई… साल 2006 में दो विधायकों की हत्या हुई थी. गाजीपुर में कृष्णानंद राय ही हत्या हुई, उनके साथ सात लोग मारे गये थे, उनमें रमेश पटेल और रमेश यादव की भ निर्मम हत्या हुई थी. सपा के संरक्षण में रहने वाले माफिया ने हत्या की करवाई थी. समाजवादी पार्टी का मुखिया उस माफिया के मरने पर मर्सिया पढ़ने जाता है. यह कहते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में प्रयागराज के फूलपुर में आयोजित रैली में अखिलेश यादव पर हल्ला बोला.
VIDEO | Uttar Pradesh bypolls: “It (Samajwadi Party) is a production house of goons and criminals. There is no criminal in Uttar Pradesh, who is not linked to Samajwadi Party. Whether Prayagraj’s Atiq Ahmed or Ambedkar Nagar’s Khan Mubarak, they were all products of Samajwadi… pic.twitter.com/DUoINytzQn
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2024
उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगे, गुंडागर्दी के लिए पहचाना जाता था
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि कभी उत्तर प्रदेश अराजकता और दंगे, गुंडागर्दी के लिए पहचाना जाता था. उस समय प्रदेश में बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी, किसान आत्महत्या करने को विवश था, व्यापारी असुरक्षित थे. युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी, क्योंकि नौकरियां पहले ही नीलाम कर दी जाती थी.
PDA मतलब अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस : योगी
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के नारे PDA की व्याख्या करते हुए कहा, PDA दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. यूपी का ऐसा कोई अपराधी, माफिया नहीं है, जो समाजवादी पार्टी का शागिर्द न हो. सीएम योगी ने प्रयागराज के अतीक अहमद और गाजीपुर के मुख्तार अंसारी, अंबेडकरनगर के खान मुबारक का नाम गिनवाते हुए कहा, ये सभी समाजवादी पार्टी के प्रोडक्शन हाउस की उपज थी.
सीएम ने कहा, यह चुनाव भविष्य बनाने का चुनाव है
राजू पाल की हत्या के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिसने राजू पाल की हत्या की, वह व्यक्ति सपा का शागिर्द बनकर प्रयागराज को बदनाम करता था. मैं कहता हूं कि आज की सपा का मतलब माफिया और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. सीएम ने कहा कि यह चुनाव भविष्य बनाने का चुनाव है.