Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी रांची में रोड शो शुरू हो गया. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर आमजन आतुर दिखे. पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहा तक रोड शो करेंगे. सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ उमड़ी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/effect-of-donalds-victory-in-america-elon-musks-wealth-crosses-300-billion-dollars/">अमेरिका
में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर, एलन मस्क की संपत्ति 300 अरब डॉलर के पार… [wpse_comments_template]

पीएम मोदी का रोड शो शुरू, हाथ हिलाकर किया अभिवादन
