Jadugoda (Jamshedpur): यूसिल कॉलोनी में विराजमान प्रभु जगन्नाथ की जल्द प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज रविवार देर संध्या ओडिशा पुरी धाम के बाबा दैतापति भवानी दास महापात्रा ने जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी शिव मंदिर में हजारों भक्तों के साथ प्रभु जगन्नाथ के दर्शन किये और मंदिर के कायाकल्प को लेकर विचार विमर्श किया.
पूरे विश्व के प्रभु हैं जगन्नाथ : दैतापति भवानी दास महापात्रा
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ अपना स्थान खुद तय कर लेते हैं. प्रभु जगन्नाथ जहां विराजमान हैं उसे देखने आए हैं. पूरे विश्व के भगवान प्रभु जगन्नाथ हैं. यहां बताते चले के घाटशिला एसडीओ के पहल पर जादूगोड़ा में प्रभु जगन्नाथ मंदिर की नई कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी प्रभु जगन्नाथ मंदिर के कायाकल्प को लेकर रणनीति बनाएगी.
ओडिशा के पुरी धाम से मंगवाया गया मंदिर का पताका
प्राण प्रतिष्ठा के अलावा पुरी धाम के तर्ज पर जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी के शिव मंदिर में विराजमान प्रभु जगन्नाथ की पूजा पाठ का शुभारंभ किया जाना है. इस मौके पर मंदिर का पताका ओडिशा के पुरी धाम से मंगवाया गया जिसे नई कमिटी को सौंपा गया. इस मौके पर उत्कल समाज ओर से एनके सेठी, डॉक्टर पीके अधिकारी, एमके स्वेन समेत भारी संख्या में उत्कल समाज के लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने कहा, सपा माफिया और अपराधियों का जमावड़ा है…नारा दोहराया, देख सपाई, बिटिया घबराई…
Leave a Reply