Ranchi: पहली और दूसरी जेपीएससी समेत अन्य परीक्षाओं की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले में हाईकोर्ट 15 जनवरी को सुनवाई करेगा. दरअसल, इन तमाम परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बुद्धदेव उरांव ने 2008 में जनहित याचिका दाखिल की थी. इस मामले में जांच पूरी की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें –मस्क ने लायी गजब की टेक्नोलॉजी, फोन में नेटवर्क नहीं, फिर भी मैसेज, कॉल और इंटरनेट कर सकेंगे यूज
[wpse_comments_template]