Saharsa: बिहार में अपराधियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सहरसा में अपराधियों ने जेडीयू नेता के बेटे से 25 लाख रंगदारी की मांग की है. पैसे नहीं देने पर कारोबारी शुभम कुमार को जान से मारने की भी धमकी दी है. इस संबंध में शुभम ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कोसी क्षेत्र के डीआईजी और सहरसा एसपी को भी आवेदन भेजकर मदद की गुहार लगाई है.
अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे शुभम
शुभम कुमार ने थाना में दर्ज शिकायत में बताया है कि गुरुवार की अहले सुबह वह अपने भाई को सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचाने जा रहे थे. इसी बीच एक सफेद रंग की कार उनके घर के पास आकर रूकी. उसमें चार-पांच लोग बैठे थे. सभी ने शुभम के साथ गाली-गलौज की. साथ ही उनलोगों ने उससे कहा कि 25 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद डरे-सहमे उसने किसी तरह अपने भाई को स्टेशन पहुंचाया. इसके बाद थाना आकर शिकायत की. बता दें कि शुभम कुमार सहरसा के जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के बेटे हैं. वे जेजीजी फॉर्म फूड इंडस्ट्री के निदेशक भी हैं.