कसमार के सिंहपुर व हिसिम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन
Kasmar (Bokaro) : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के सिंहपुर व हिसिम स्थित पैक्स में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ. राज्य के पेयजल-स्वच्छता व उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन किया. उन्होंने किसानों से पैक्स के माध्यम से ही धान बेचने की अपील की. कहा कि बिचौलियों के पास औने-पौने दाम पर धान नहीं बेचें. सरकार ने किसानों के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. इसी मूल्य पर धान बेचें व सरकारी योजना का लाभ लें. उन्होंने चेतावनी दी कि औने-पौने दाम पर धान खरीदते व स्टोर करते पकड़े जाने पर बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोति डे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार, पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, सिंहपुर पंसस विनोद महतो रसलीन, शेरे आलम, कुलदीप करमाली समेत ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply