Ranchi: सड़क सुरक्षा को लेकर एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर ने समीक्षा बैठक की. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को हुई, जिसमें सभी जिले के एसपी शामिल हुए. बैठक में जिला में घटित सड़क दुर्घटनाओं की चर्चा और चिन्हित ब्लैक स्पॉट और अगल-अलग स्थानों में एमवी एक्ट के तहत गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही सभी थानों में फर्स्ट एड किट, ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड गन मीटर उपलब्धता और प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की संख्या की समीक्षा की गई. सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश के साथ समाज में यातायात संबंधी नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त दिसम्बर और जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निर्देश भी दिये गये.
इसे भी पढ़ें –रांची: SBPS की छात्रा ने इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलिंपियाड में बनाई जगह
जारी किए गए कई दिशा निर्देश
शराब सेवन कर वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने एवं सीट बेल्ट न लगाने वालों के विरूद्ध विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाय. ब्रेथ एनालाइजर, स्पीड गन और अन्य उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित की जाये. बगैर सीट बेल्ट और शराब का सेवन कर वाहन चलाने जैसी अनियमितता तथा अपराध को रोकने के लिए विधिवत अभियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये. जनवरी 2025 में सभी जिलों के डीएसपी को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण का कार्यक्रम, रांची में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार किया: संजय सेठ
Leave a Reply