LagatarDesk : ‘पुष्पा 2 द रूल’ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में आज पुलिस अल्लू अर्जून से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता व तेलंगाना विधायक थीनमार मल्लन्ना ने अल्लू अर्जून, फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने सभी पर लॉ एन्फोर्समेंट के अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
दरअसल पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन को एक पुलिस अधिकारी के सामने स्विमिंग पूल में पेशाब करते दिखाया गया है. इसी सीन पर थेनमार मल्लन्ना ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने सभी के खिलाफ कार्रवाई करने और पुलिस के किरदार को आपत्तिजनक तरीके से फिल्माने को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.