Jamshedpur: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को वर्ष 2024 के राष्ट्रीय अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनके बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में शनिवार को अंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बांसफोर ने उन्हें यह अवार्ड दिया. गौरतलब है कि यह अवार्ड हर साल बहुजन साहित्य अकादमी की तरफ से दिया जाता है.
झारखंड में योगदान के मद्देनजर दिया गया अवार्ड
अनिल बांसफोर ने बताया कि बहुजन साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के आंध्र भवन में 15 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ था. इसमें वह भी शामिल हुए थे. श्री बांसफोर, अकादमी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने बताया कि श्री राय के झारखंड में योगदान के मद्देनजर, खास कर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और शोषितों की जिस तरीके से उन्होंने मदद की, उसके आलोक में उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया है. चूंकि श्री राय दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए हम लोगों ने आज श्री राय के निवास पर उन्हें यह अवार्ड दिया. श्री बांसफोर ने बताया कि वह श्री राय की प्रेरणा और मदद से ही हांगकांग में खेलने जा सके थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने काटा केक