- वर्ष 2008 वाली स्थिति से सहमे हुए थे लोग
Adityapur (Sanjeev Mehta) : ओडिशा के व्यांगबिल डैम के तीन फाटक बंद होने के बाद आदित्यपुर और जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा टला गया है. इस बार व्यांगबिल डैम के कुल 4 फाटक 2-2 मीटर खोलकर वहां से प्रति सेकेंड करीब 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. इसकी वजह से खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 4 मीटर ऊपर चला गया था और नालों के जरिये शहरी इलाकों में पानी प्रवेश करना शुरू कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मंत्री व विधायक का कांग्रेस ने किया पुतला दहन
लोगों में वर्ष 2008 वाली स्थिति का भय सताने लगा था जिससे वे सहमे हुए थे. बता दें कि 2008 में खरकई का जलस्तर 137 मीटर पार कर गया था जिससे आदित्यपुर के करीब 50 हजार आबादी को प्रभावित किया था. इस बार यहां जिला प्रशासन सतर्क रहा और ओडिशा के व्यांगबिल डैम के अभियंता के साथ तालमेल स्थापित कर बाढ़ को नियंत्रित रखने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : वर्षा में धनुर्जय का घर हुआ क्षतिग्रस्त