Adityapur (Sanjeev Mehta) : पिछले रविवार से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के शहरी इलाकों में एक जंगली तेंदुआ का कहर जारी है. इस संबंध में गम्हरिया वन परिक्षेत्र पदाधिकारी के मांग पर तेंदुआ की जानमाल की रक्षार्थ दक्षिण पूर्व रेलवे के स्टेशन अधीक्षक ने गम्हरिया से कांड्रा और आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के बीच रात्रि में धीमी गति (5 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से रेलगाड़ी का परिचालन का आदेश दे दिया है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक
तेंदुआ के संबंध में डीसी रवि शंकर शुक्ला ने प्रभावित इलाकों के लोगों से सावधानी बरतने और रात में अपने पशु पक्षियों को बंद घरों में रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि वैसे 3 तीन से तेंदुआ का हलचल शांत है और कहीं से भी उसके चहलकदमी करने की खबर नहीं मिली है. बावजूद इसके जिला प्रशासन और वन विभाग सतर्क है और तेंदुआ के खोज में अलग अलग टीम बनाकर तलाश जारी रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें : औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के अभ्यर्थियों ने JSSC से की रिजल्ट जारी करने की मांग
[wpse_comments_template]