Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया प्रखंड से सटे भुरकुली गांव में सात दिन बाद आज गुरुवार को बिजली आई है. सरायकेला प्रखंड में पड़ने वाली भुरकुली गांव में विगत 7 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा था. इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता गणेश महाली ने चाईबासा के अधीक्षण अभियंता से इस संबंध में बात की जिसके बाद वहां 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया. बता दें कि ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरा गांव अंधकारमय था. गणेश महाली ने बताया कि एक दिन पूर्व में ही उनके द्वारा गांव में 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर गांव वालों को उपलब्ध कराया गया था. जिसका आज ग्राम प्रधान एवं गांव के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में विधिवत फीता काटकर गांव में बिजली बहाल की गई है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पौधरोपण प्रदूषण को करता है कम – सहायक कमांडेंट