- आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल भी था शामिल, मौजूद रही सांसद गीता कोड़ा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित ईएसआई अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ऑनलाइन किया. आदित्यपुर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा मौजूद रही. इसके अलावा कार्यक्रम में इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे, ईएसआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी गण भी मौजूद रहे. लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के अधीक्षक एमपी मिंज ने किया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : दुधमटिया वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक
इस मौके पर उन्होंने बताया कि पूर्व में 50 बेड वाले इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल एवं औषधालय का निर्माण पूरा हो चुका है. सरकार के प्रयास से इसे अपग्रेड कर 200 अस्पताल में ले जाने की योजना है. कार्यक्रम में ईएसआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में मौजूद सभी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. आगे एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित चिकित्सकीय सुविधा ईएसआई कार्ड धारक एवं आश्रित लाभार्थियों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : केंदुआ में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता, गंभीर स्थिति में भर्ती
मजदूरों का मिलेगा बेहतर चिकित्सा सुविधा : गीता कोड़ा
कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आज भारत को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने में देश के मजदूरों का सबसे बड़ा योगदान है. लिहाजा मजदूरों का यह अस्पताल खास हो जाता है, क्योंकि यह देश को आगे बढ़ाने वाले मजदूरों का इलाज करता है. सांसद ने कहा कि ये एक मजदूर की बेटी है. मजदूरों का दर्द अच्छी तरह समझती है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : शिलान्यास के बाद उठी जांच की मांग, गड़बड़ी की आशंका
उन्होंन कहा कि एक मजदूर जिस संस्थान में काम करता है वहाँ पूरी ताकत झोंक कर संस्थान को आगे बढ़ाने में दिन-रात लगा रहता है. अपने स्वास्थ्य की परवाह न कर मजदूर संस्थान के विकास के प्रति संवेदनशील रहता है. ऐसे में उन मजदूरों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दिलाना भी अहम हो जाता है. बता दें कि देश भर में 56 लाख और कोल्हान में 5 लाख लाभार्थियों को ईएसआई के अत्यधिक अस्पताल में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में करें क्लेम केस, 5 लाख जरूर मिलेंगे : सीजेएम
बहरागोड़ा : भाजपा बहरागोड़ा मंडल लाभार्थी कार्यशाला सम्पन्न
Bahragora (Himangshu karan) : रविवार को बहरागोड़ा नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के अध्यक्षता में लाभार्थी कार्यशाला आयोजित हुई.इस कार्यशाला को पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव,जिला महामंत्री देबदत्त साव,लोकसभा बिस्तारक बिनय कुमार सांडिल्य, विधानसभा बिस्तारक रतन तिवारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. वहीं मंडल के 78 बूथों पर लाभार्थियों से संपर्क कर उनके घर मे नरेंद्र मोदी का स्टिकर लगाना तथा उन्हें पत्रक देकर 9638002024 नम्बर पर मिस्ड कॉल कराना है एवं लाभार्थियों को मोदी जी का प्रणाम कहना है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : दुधमटिया वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजपा महिला नेत्री काजल महाकुड़ को संयोजक एवं डोली मुर्मू को सह संयोजक बनाया गया.इस कार्यशाला में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीबत्स घोष, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष महादेब बैठा,मंडल महामंत्री द्वय भक्तिश्री पांडा,उत्पल पैरा,तीनों मंडल मंत्री गिरिधारी कुंडु,मिंटू नायेक एवं समीर सेनापति, कबिन्द्रनाथ कुंडु, अपूर्व सुन्दर दास, दीपंकर साव, जयंत मंडल, नसीम अख्तर, हेमकांत भुइयां, कौशिक माइती, बलिराम हेम्ब्रम, स्वपन बारीक, पार्थोसारथी बेरा, रंजीत कारेक, सुमन्त होता, ब्रजेश मिश्रा, मनोज पाल, सत्यवान पैरा, आनंद साव, गौरहरी बेरा, टूना नायक, स्वरूप सीट, समीर नंदी, समरेश घोष, आशुतोष कुईला आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : दुधमटिया वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की बैठक
डुमरिया : चट्टानीपानी में पुल का विधायक ने किया शिलान्यास
- 6 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने रविवार को डुमरिया प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने केंदुआ पंचायत के रांगामाटिया में 61 लाख लागत की चेकडैम का शिलान्यास किया. बांकिशोल पंचायत के कुंडालुका में 65 लाख की पुल, के अलावा 1.47 करोड़ की बड़ाकांजिया सड़क मरम्मती और धोलाबेड़ा पंचायत के चट्टानीपानी में बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इस योजनाओं के शिलान्यास होने पर ग्रामीणों ने विधायक की सराहना की और धमसा मांदर बजाकर जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : शिलान्यास के बाद उठी जांच की मांग, गड़बड़ी की आशंका
साथ ही कुंडालुका में पीसीसी सड़क, कांटाशोल में जाहेर बाउंड्री का शिलान्यास भी किया गया. कुल मिलाकर 6 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या के समाधान का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों की पूरानी मांगो को धरातल में उतारा जा रहा है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, जयपाल सिंह मुर्मू, भगत बास्के, अर्जुन मुर्मू, भागात हांसदा, उदय मुर्मू, काजमान सिंह सरदार, प्रमुख गंगामनी हांसदा समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.
Leave a Reply