Adityapur: आधारशिला टावर में शुक्रवार की शाम यूपीएससी में चयनित (263 रैंक) आदित्यपुर निवासी सुमित कुमार ठाकुर ने 200 स्थानीय छात्र-छात्राओं के साथ कॉम्पिटिशन से संबंधित बातें की औऱ उन्हें टिप्स दिए. सुमित कुमार ठाकुर छात्रों द्वारा पूछे गए सभी प्रतियोगी प्रश्नों का का उत्तर अच्छे ढंग से दिया.

इसे भी पढ़ें: सरायकेला: छऊ गुरु सुशांत महापात्र को ओडिशा के जगन्नाथपुरी में मिला ‘गुरुब्रम्हा’ सम्मान
मौके पर मुख्य रूप से तैयारी से संबंधित एवं आर्थिक परिस्थिति की गंभीरता में तैयारी कैसे की जाए इसकी भी जानकारी सुमित ने दी. कार्यक्रम में मिथिला संकीर्तन मंडली के अध्यक्ष सीएस झा, संजय नारायण खान, कुमोद खान, निर्मल खां, संजय नारायण खां, योगेंद्र ठाकुर, राजेश रंजन, विभाष चौधरी, शंकर ठाकुर, भोगेंद्र झा आदि गणमान्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर: बालू खनन पर रोक के विरोध में कल सीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, 20 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन


