Ranchi : राज्य के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आयी है, लंबे इंतजार के बाद अब 18 नवंबर से रांची और चेन्नई के बीच विमान सेवा की शुरुआत हो जाएगी. बता दें कि पहली बार रांची और चेन्नई के बीच विमान सेवा शुरू हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई से उड़ान भरकर सुबह 8:05 पर इंडिगो का विमान रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद रांची से 8:40 बजे चेन्नई के लिए विमान रवाना हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- टीबी हारेगा देश जीतेगा और नवजात शिशु सप्ताह अभियान की उपायुक्त ने की शुरुआत
राज्य सरकार ने दी थी पांच उड़ानों को मंजूरी
मालुम हो कि रांची एयरपोर्ट से 12 विमान उड़ान भर रहे हैं.ये विमान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ान भर रहे हैं. हाल ही में राज्य सरकार ने पांच और उड़ानों को मंजूरी दी है. इनमें से एक उड़ान सेवा चेन्नई के लिए शुरू हो रही है.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कुमार 7वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, डिप्टी सीएम पद पर अभी भी संशय