Ranchi : अचानक से हुई बारिश ने छठ के बाजार की रौनक और भी कम कर दी है. एक और जहां लोग पहले ही राज्य सरकार की गाइडलाइन को लेकर असमंजस में थे, वहीं अब बारिश ने भी महापर्व में खलल डालने का कार्य किया है. राजधानी के सभी मुख्य बाजारों में सुबह से कुछ बहुत हलचल देखने को मिली थी लेकिन अचानक से हुई जबरदस्त बारिश के बाद बाजार फिर से एक बार वीरान हो गए. ऐसे में दुकान लगाने वाले भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- करमपदा आयरन ओर के स्टॉक की बिक्री से वसूला जायेगा शाह ब्रदर्स का बकाया
पहले से असमंजस में थे दुकानदार
छठ बाजार के लिए अस्थाई दुकानें सजती आयी हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कहर के कारण राज्य सरकार ने छठ घाटों पर जाने की पाबंदी लगा दी थी जिसके बाद से ज्यादातर बाजार ठंडे ही पढ़े थे. दुकानदारों को उम्मीद नहीं थी कि लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचेंगे. लेकिन गाइडलाइन में संशोधन के बाद एक बार फिर से उन दुकानदारों ने उम्मीद रख कर दुकानें लगाई लेकिन बारिश में एक बार फिर बाजारों की रौनक छीन ली.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, Sensex और Nifty कमजोर
ठंड बढ़ने का अनुमान
अचानक से आयी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. ऐसे में महापर्व को लेकर व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ठंड के कारण बाजारों और घाटों में भी ज्यादा चहल-पहल देखने की उम्मीद नहीं की जा रही है. इन सबके अलावा लोगों में करो ना को लेकर भी डर समाया हुआ है.
इसे भी पढ़ें- नगर विकास ने शुरू की विवादित योजनाओं की समीक्षा, करोडो के आर्थिक नुकसान का लगाया जा रहा आकलन