New Delhi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. उन्होंने कांग्रेस पर अपमान और चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए पिछले माह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में गुप्ता भाजपा में शामिल हो गये. रोहन गुप्ता के अलावा पंजाब की पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर और कुछ अन्य नेता भी इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Former Congress spokesperson Rohan Gupta joins #BJP. pic.twitter.com/juhT9USph8
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2024
Dr. Jahanzaib Sirwal, former IAS Parampal Kaur & Shri Rohan Gupta join the BJP in New Delhi. https://t.co/33ldxfzCly
— BJP (@BJP4India) April 11, 2024
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, ”कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में ‘राम’ है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहो… देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें ‘देश विरोधी… pic.twitter.com/vKK9isyQBu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
देश के नाम का उपयोग कर एक गठबंधन बनाया गया लेकिन…
भाजपा में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में राम है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमसे कहा कि आप चुप रहो. उनका इशारा जयराम रमेश की ओर था. श्री गुप्ता ने कहा, देश के नाम का उपयोग कर एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें देश विरोधी ताकतों को जोड़ा गया है
कांग्रेस ने रोहन को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया था
कांग्रेस ने रोहन को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने अपने पिता की खराब सेहत का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. जान लें कि पिछले दिनों कांग्रेस के एक और प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी भाजपा में शामिल हो गये हैं.
Leave a Reply