खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी इजाफा, थोक मूल्य सूचकांक 14.23 प्रतिशत पर पहुंचा

NewDehi : भारत में खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई दर में भी इजाफा होने की सूचना है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े बता रहे हैं कि नवंबर में देश भर में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 14.23 प्रतिशत हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (WPI) अक्टूबर माह के दौरान 12.54 प्रतिशत था, जबकि सितंबर में यह 11.80 था. नवंबर 2020 के आंकड़ों में यह 2.29 फीसदी पर था. मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि नवंबर 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन और रासायनिक उत्पादों, खाद्य उत्पादों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/after-pm-modi-akhilesh-attacked-yogi-today-said-he-knows-ganga-is-dirty-so-did-not-take-a-dip/">पीएम
इसे भी पढ़ें : पंजाब,">https://lagatar.in/announcement-of-elections-in-five-states-including-punjab-up-in-the-first-half-of-january-ec-visit-from-tomorrow/">पंजाब,
इसे भी पढ़ें : 12">https://lagatar.in/opposition-took-out-a-march-in-protest-against-the-suspension-of-12-mps-rahul-said-it-is-the-murder-of-democracy-modi-does-not-come-to-the-house/">12
[wpse_comments_template]
Leave a Comment