LagatarDesk : अमेरिका में एक के बाद एक बैंक के डूबने की खबरें आ रही है. यहां बैंक के डूबने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सिलिकॉन, सिग्नेचर के बाद अब एक और बैंक डूबने की कगार पर है. मार्केट रेगुलेटर्स ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर ताला लगा दिया है. महज एक सप्ताह में यह तीसरा बैंक है, जो डूबने की कगार पर है. तीन बैंकों पर ताला लगने से अमेरिका में आर्थिक संकट गहराने के आसार हैं. बैंक बंद होने के बाद अमेरिका बैंकिंग संकट के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है. यहां एक बार फिर 2008 जैसी बैंकिंग क्राइसिस हो सकती है. (पढ़ें, रूस के फाइटर जेट्स Su-27 ने Black Sea में अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया, बढ़ा तनाव)
एसवीबी के कारण फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर 60 फीसदी तक टूटे
बता दें कि फर्स्ट रिपब्लिक बैंक से पहले अमेरिका की टॉप 16 बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) दिवालिया हो गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते बैंक की हालत बिगड़ती चली गयी. निवेशकों ने भी इन सेक्टर्स में निवेश करना बंद कर दिया. जिन कंपनियों को बैंक ने कर्ज दिया था, उन्होंने कर्ज की वापसी नहीं की. जिसका असर एसवीबी बैंक के कारोबार और उसकी वित्तीय सेहत पर पड़ा. बैंक की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गयी कि बैंक को बंद करने की नौबत आ गयी. इसके बाद बाद अमेरिका सिग्नेचर बैंक पर ताला लग गया. सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने का असर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को बैंक के शेयर 60 फीसदी तक टूटा. बैंक की हालत को देखते हुए मार्केट रेगुलेटर्स ने इसमें भी ताला जड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : बजट सत्र का तीसरा दिन : कांग्रेस सांसद ने अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया
अमेरिकी निवेशक एकमैन ने जतायी आशंका, सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने का असर कई बैंकों पर पड़ेगा
दिग्गज अमेरिकी निवेशक बिल एकमैन ने आशंका जतायी है कि बैंकों के डूबने की लिस्ट में और भी बैंक शामिल हो सकते हैं. सिलिकॉन वैली बैंक का असर कई बैंकों पर पड़ेगा. एकमैन का कहना है कि अमेरिकी अथॉरिटी के हस्तक्षेप के बाद भी कई बैंकों के डूबने की संभावना है. एकमैन की इस बात ने फाइनेंशियल सेक्टर और निवेशकों के बीच चिंता और बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड जगुवार के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान की आत्महत्या






