Ranchi : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बुधवार को राजभवन गेट के सामने अनशन पर बैठे नेट क्वालिफाई दिव्यांग अभ्यर्थी राजेश कुमार से मिले. आश्वासन दिया कि आपकी मांग सरकार तक पहुंचायी जाएगी. राजेश कुमार अपनी मांग को लेकर तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें दुमका विश्वविद्यालय में पढ़ाने का मौका फिर दिया जाए. उन्होंने अर्थशास्त्र से 2019 -20 में दो बार नेट क्वालिफाई किया है. एक साल से अधिक समय तक सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में सेवा दे चुके हैं. कहा – मुझे दोबारा दुमका विश्वविद्यालय में पढ़ाने का मौका नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले भी उन्होंने एक सूत्री मांग को लेकर 3 मई 2022 को धरना दिया था.


इसे भी पढ़ें – बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि जारी

Subscribe
Login
0 Comments
