Hussainabad (Palamu) : पलामू जिला का विख्यात धार्मिक स्थल बराही धाम में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट ने तीन दिवसीय वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया. रविवार को भव्य भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यह संपन्न हो गया. रविवार सुबह मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या मे श्रद्दालु शामिल हुए. इसमें रामगढ़ से तासा बैंड, दर्जनों घोड़ा आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. मौके पर संत श्री श्री 1008 त्रिदंडी स्वामी के पाद सेवक जगतगुरू श्री सुंदरराज स्वामी जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के बाद शोभा यात्रा पुनः बराही धाम परिसर पहुंचा जहाँ आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोचाराण के साथ पूजा अर्चना की गई.
इसे भी पढ़ें :सेंधू मुंडा की अंत्येष्टि में शामिल हुए प्रतुल, कहा- हत्यारों को सजा दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पलामू सांसद सुशील सिंह, झारखण्ड धनबाद के समाजसेवी सत्य प्रकाश सिंह, पलामू जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आरकेसिंह ने उन्हें बराही धाम स्थित बजरंगबली का फोटो और अंग वस्त्र भेंट की. मौके पर उन्होंने कहा की आने वाले समय मे बराही धाम की पहचान विश्व पटल पर होगी. कार्यक्रम मे भोजपुरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. पूरा परिसर जय श्री राम, जय हनुमान की जयघोष से गूंजता रहा. मौके पर पूर्व विधायक संजय सिंह यादव,भाजपा नेता बिनोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अशोक सिंह, कामेश्वर कुशवाह, कर्नल संजय सिंह, रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, समाजसेवी कुश कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख राज कुमारी देवी,प्रिंस कुमार सिंह, बिहार झारखंड के मशहुर स्टेज ऐंकर रवि कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, मुखिया सुदामा यादव, श्रवण राम, छोटू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :बोकारो : नीट यूजी की परीक्षा में 2402 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 72 रहे अनुपस्थित
बराही धाम की सुंदरता अच्छी : उपायुक्त
वार्षिक उत्सव समारोह में रविवार को पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे पहुंचे. उन्होंने धाम परिसर मे बने मंदिरों मे जाकर पूजा अर्चना की. बराही धाम परिसर मे बने 105 फीट दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा को देखकर डीसी ने कहा कि यह झारखंड का गौरव है. उन्होंने आश्वासन दिया कि धाम परिसर को बेहतर बनाने में वो हरसंभव मदद करेंगे. पलामू उपायुक्त को श्री सुंदरराज स्वामी जी महाराज ने उन्हें अंग वस्त्र वा बराही धाम बजरंगबली की फोटो भेंट की.
Leave a Reply