New Delhi : देश में मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे है.मंगलवार को एक और संदिग्ध मिला है. यह संदिग्ध दिल्ली में मिला है. दिल्ली में अब मंकीपॉक्स के कुल दो मामले सामने आये है.मरीज को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मरीज को तेज बुखार के साथ शरीर में चकत्ते भी आये है.जो मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण हैं.मरीज के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा. बता दें कि देश में मंकीपॉक्स के अबतक कुल चार केस सामने आ चुके हैं. पढ़ें- फिलीपींस में भूकंप से धरती हिली, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1
इसे भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस :आज भी ईडी सोनिया गांधी से करेगी पूछताछ, मंगलवार को 6 घंटे में 50 सवाल पूछे गये थे
संदिग्ध मरीज विदेश की यात्रा करके लौटा है
मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध मरीज विदेश की यात्रा करके लौटा है.उन्होंने बताया कि व्यक्ति की उम्र 30 से 40 साल के बीच है. मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया है.एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के मंकीपॉक्स से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की है. उसे भी निगरानी में रखा जा रही है. देश में कुल चार मंकीपॉक्स के मरीज पाये गये है. जिसमें तीन केरल और 1 दिल्ली में मिले है.
इसे भी पढ़ें –आदित्यपुर : मंत्री के काफिले को रोकने वाले आरोपी को गम्हरिया पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ा
दिल्ली का पहला मरीज ठीक हो रहा

दिल्ली में मिला पहला मंकीपॉक्स का मरीज लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और ठीक हो रहा है. बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक के शरीर में चकत्ते और घाव को ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. मंकीपॉक्स के केस आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है.