Bokaro : भाकपा माओवादी के नक्सली संगठन ने दमन विरोधी सप्ताह मनाने की घोषणा की है. नक्सली संगठन दमन विरोधी सप्ताह 26 जून से 2 जुलाई तक मनायेंगे. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया है. जिसको लेकर बोकरो पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस नक्सलियों के मांद में घुसकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम ना दें सके.
पुलिस मुख्यालय ने खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. बोकारों के झुमरा पहाड़,नावाडीह, पेंक नारायणपुर इलाकों के जंगली तलहटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं. जिसमें जिला पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस,कोबरा बटालियन के जवान शामिल है. पढ़ें – Corona Update : 24 घंटे में मिले 30 नये मरीज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 177
इसे भी पढ़ें – रांची में दिनभर होती रहेगी बारिश, बोकारो-धनबाद में वज्रपात की संभावना
पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है- एसडीपीओ
बेरमो एसडीपीओ सतीश्चंद झा ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. नक्सलियों के बंदी के आह्वान पर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
Leave a Reply