Khunti : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि मॉडल सीएचसी अस्पताल के बन जाने से रनिया के पिछड़े और आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों को इलाज में काफी सुविधा होगी. साथ ही कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का निर्माण कार्य छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. यह बातें श्री मुंडा सीएचसी भवन के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही. मालूम हो कि करोड़ों की लागत से बनने वाले सीएचसी भवन का निर्माण कार्य दस वर्षों से अधर में लटका था.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर : पीडीएस डीलरों पर विभाग का शिकंजा, मानगो की नौ और कदमा की दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित
राशन का वितरण किया
इसके बाद अर्जुन मुंडा ने रनिया ब्लॉक तथा मरचा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि वैसे राशन कार्ड धारी जिनको पहले से अनाज मिलता हो उन्हें अतिरिक्त अनाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दी जा रही है, लोग इसका लाभ उठाएं. श्री मुंडा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पर्याप्त रूप से अनुदान राशि देती है. उसको खर्च करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. कोरोना की दूसरी लहर ने हमें चेताया है कि हम कोरोना वैक्सीन लेकर ही कोरोना की जंग जीत सकते हैं. वैक्सीन लेने में कोई खतरा नहीं है. उन्होंने लोगों से परिवार को बचाने के लिए वैक्सीन लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें –टाटा स्टील बारीडीह में मुखी बस्ती के घरों को तोड़ेगी तो जोरदार आंदोलन होगा
हेमंत सरकार ने लोगों को छला है
स्थानीय विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों के साथ छलावा किया है. अब तक लोगों को रोजगारोनमुख योजना से वंचित रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना के इस संकट से जुझ रहे लोगों के लिए खूंटी जिला में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. वहीं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मोदी जी ने उज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाएं शुरू की है. लोगों ने अर्जुन मुंडा को कई समस्याओं से अवगत कराया. स्थानीय लोगों ने कराकेल तथा सोदे में खेल मैदान बनाने की मांग की.
[wpse_comments_template]