Ranchi : झारखंड के डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर सभी जिलों के एसपी, एसएसपी के द्वारा महिला और लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. इन व्हाट्सएप नंबर पर पिछले छह दिनों के दौरान राज्यभर से महिला और लड़कियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार से संबंधित 108 शिकायत दर्ज किये गये हैं. गौरतलब है कि बीते 20 अक्टूबर को डीजीपी एमवी राव ने सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया था कि नाबालिगों के लिए सभी जिलों में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा. जिसमें महिला और नाबालिग यौन शोषण के बारे में मैसेज कर इसकी जानकारी दे सकती हैं. पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी.
300 थानों में 300 महिला हेल्प डेस्क बनेगा – Dgp
राज्य के 300 थानों में 300 महिला हेल्प डेस्क बनेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह निर्भया फंड से बनाया जायेगा. ये बात डीजीपी एमवी राव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कही. साथ ही डीजीपी ने कहा कि महिला या बच्ची से अपराध होने पर जो पुलिस अधिकारी मामले को दबाने, समझौता कराने की कोशिश करेंगे, उनपर भी कानून सम्मत कार्रवाई होगी और उन पर मामला दर्ज होगा.
एक नवंबर से ड्रग्स के खिलाफ तेज होगा अभियान
पुलिस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीपी एमवी राव ने कहा कि कहीं भी महिला या बच्ची का शव मिलेगा तो वहां एसपी खुद जायेंगे. उसमें गिरफ्तारी से सज़ा तक की पूरी मॉनिटरिंग एसपी की होगी. चूक के लिए उनपर कार्रवाई भी होगी. अगले माह एक नवंबर से गांजा, हेरोइन ड्रग्स के खिलाफ अभियान तेज होगा.
स्पीड बाइक चलाने वालों की धर पकड़ होगी तेज
मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीपी एमवी राव ने कहा कि तेज रफ्तार बाइक चलाने, साइलेंसर मॉडिफाई कर बाइक चलाने वालों की धर पकड़ तेज़ होगी. उन्होंतने कहा कि अभिभावक अपने बच्चोंक को समझायें नहीं तो वे जेल जायेंगे और गाड़ी भी जब्त होगी. अवैध शराब निर्माण की जानकारी मिलने पर संबंधित थानेदार जवाबदेह होंगे. सड़क पर गुंडई, फायरिंग होगी तो डीएसपी को जवाब देना होगा. इस दौरान डीजी मुख्यालय अजय कुमार सिंह और आइजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह उपस्थित थे.