- डीवीआर रिकॉर्डिंग सहित आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
- मकान मालिक ही थे एटीएम के केयर टेकर
- खोलने से लेकर बंद करने तक की थी जिम्मेवारी
Barhi : प्रखंड के करियातपुर स्थित एसबीअई एटीएम मशीन की चोरी मामले के 40 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच की है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित डीवीआर रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ने वाले दो नकाबपोशों की तहकीकात की जा रही है.
इस बाबत एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि हजारीबाग की घटनाओं की जांच प्रक्रिया पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है. एटीएम एजेंसी ने एटीएम गार्ड नहीं रखे, जो उचित नहीं है. विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि बरही में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जीटी रोड से महज 10 फीट की दूरी पर स्थित एटीएम मशीन की चोरी ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी है. एटीएम की चोरी किसी पेशेवर चोरों ने किया है. चोरी के पूर्व पूरे सिस्टम को डिस्कनेक्ट करना और तब चोरी करना किसी अंजान व्यक्ति के लिए संभव नहीं है.
एटीएम का ताला काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार
हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में एक साल से फरार एटीएम काटने वाले आरोपी युवक अभिषेक सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र का निवासी है. इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर में चोरी की नीयत से मटवारी स्थित स्टेट बैंक की एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. गश्ती दल ने वहां मौजूद युवकों में एक को गिरफ्तार किया था. इसमें मामले में अभिषेक फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल राज्यहित में तीनों विधेयकों का संदेश विधानसभा सचिवालय को भेजें : सुप्रियो
Leave a Reply