Ghatshila : बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र में रविवार को खंडामौदा, दारीशोल और ब्राह्मणकुंडी में रामनवमी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग परंपरागत हथियारों से लैस थे और जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. ब्राह्मणकुंडी में जुलूस घासपदा होते हुए पांचबेड़िया,बेलबोरिया होते हुए ब्राह्मणकुंडी में जाकर समाप्त हुआ. दारीशोल में जुलूस हनुमान मंदिर से निकला और सर्विस रोड होते हुए गांव में प्रवेश किया. फिर हनुमान मंदिर में आकर जुलूस समाप्त हुआ. खंडमौदा में निकले जुलूस में विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया और निर्माणाधीन मंदिर के समीप पूजा स्थल पर आकर समाप्त हुई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कानूनी अधिकारों से अवगत हुए घाघीडीह बाल संप्रेषण गृह के किशोर
जुलूस में शामिल युवाओं ने परंपरागत हथियारों से आकर्षक करतब दिखाए. सुरक्षा के मद्देनजर बड़शोल थाना के पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी तैनात रहे. खांडामौदा श्री जय बजरंगबली अखाड़ा के जुलुस में इंस्पेक्टर राफ़ाएल मुर्मू,थाना प्रभारी शशी कुमार, सीओ जितराय मुर्मू, आरएसएस के मनोज कुमार गिरी समेत कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर माइती, सचिव नीलेश बेरा,शशांक शेखर पाल,मोहिनी कान्त बेरा,लंबोदर कुंअर,गदाधर नायक,मदन मोहन बेरा, जीतेन सीट,पंचानन मुंडा,छूटु मुंडा, जयंत बेरा,अमित बेरा,क्षउत्तर मुंडा, शुशांत माइती,दिलीप बेरा,विनायक गिरी समेत अनेक लोग शामिल हुए.
Leave a Reply