Baharagora (Himangshu karan) : सांड्रा पंचायत अंतर्गत झांझिया गांव निवासी लालमोहन मुंडा (66) की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार लालमोहन रविवार दोपहर को गांव के मैदान में बैल चरा रहे थे. तभी अचानक वह आसमानी बिजली की चपेट में आ गए ओर वहीं पर गिर पड़े. पास में बैल चरा रहे दूसरे युवकों की नजर उन पर पड़ी तथा उन्हें उठाकर उनके घर ले गए. फिर उन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने उनके एकमात्र पुत्र हराधन मुंडा को दूर भाष के माध्यम से खबर दी गई. वह सीआरपीएफ के 60 बटालियन में पश्चिम सिंहभूम जिले में कार्यरत हैं. परिवार वालों का कहना है कि उनके पुत्र के आने के पश्चात ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur :भाजपा ने पोटका में किया विधानसभा चुनाव का शंखनादLogin0 आपके विचार...Oldest