Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के कोषाफलिया गांव में शुक्रवार को गलवान शहीद गणेश हांसदा का तृतीय शहादत दिवस मनाया जा रहा है. शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सुबह में पूजा-अर्चना की गयी. बांसदा चौक पर स्थापित शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति पर शहीद की मां कापरा हांसदा, पिता सुबदा हांसदा, बड़े भाई दिनेश हांसदा, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरि, भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद जावेद ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : गैस सिलेंडर लदे ट्रक को सफारी ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे सवार
घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, पूर्णापानी पंचायत की मुखिया पानसरी हांसदा ने भी शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी ने शहीद के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अतिथियों ने मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर रही चाकुलिया की श्रेया सोनगिरी समेत कई मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. शाम को समारोह का आयोजन किया जाएगा.
Leave a Reply