Bahragora : एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के थानों का निरीक्षण किया. वे चाकुलिया, बड़सोल, श्यामसुंदरपुर और बहरागोड़ा थाना गए और थानेदारों से थाना के लंबित मामलों की जानकारी ली. इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. थाना के लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का आदेश थानेदारों को दिया.

इसे भी पढ़ें : दुल्हन की तरह सजा मोरहाबादी मैदान, आयुष विभाग की झांकी में दिखेगी योग की झलक

वहीं, सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. अपनी शिकायत लेकर थाना आने वाले लोगों से बेहतर व्यवहार करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वे चाकुलिया थाना आए. इसके बाद बड़शोल, बहरागोड़ा और श्यामसुंदर थाना का निरीक्षण किया.

Subscribe
Login
0 Comments
