- झांकी में शामिल होनेवाले योग एक्सपर्ट ने किया मैदान में रिहर्सल
Ranchi : गुरुवार को देश भर में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी बनाये गये हैं. वहीं वीवीआईपी, वीआईपी समेत अन्य अधिकारियों के लिए भी अलग से इंतजाम किए गए हैं. मैदान के चारों ओर लगे एलसीडी स्क्रीन में तिरंगा ध्वज लहराने लगा है. वहीं विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली झांकी को कारीगर अंतिम रूप दे रहे हैं.

आयुष विभाग की झांकी होगी खास
गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जानेवाली झांकी में आयुष विभाग की झांकी भी खास होगी. योग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा योग की कलाबाजी प्रदर्शित की जाएगी. पूरे मैदान परिसर में योग एक्सपर्ट अपने योग का कौशल दिखाएंगे. वहीं मुख्य मंच के समक्ष 45 लोग मिलकर पिरामिड बनाएंगे. सबसे ऊपर खड़ी युवती अपने हाथों में तिरंगा लहरायेगी और देश के आन- बान-शान तिरंगे को सलामी दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें – रांची स्मार्ट सिटी के इंजीनियर और सुपरवाइजर करते थे सरकारी कैमरे की बैटरी चोरी, पकड़ाये


Subscribe
Login
0 Comments
