Lagatar Desk: नवंबर का महीना फेस्टीव सीजन से भरा हैं. इस महीने दिवाली,छठ समेत कई त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेगें. अलग-अलग राज्यों के मुताबिक बैंकों में छुट्टियां रहेगी. हालांकि इनमें से कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं जिसमें देशभर के बैंक बंद होगें. शहरों में स्थानीय पर्व के कारण भी बैंक बंद होगें. ऐसे में अलग-अलग दिनों में छुट्टियां होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. लगभग अलग-अलग दिनों में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियां दोनों शामिल हैं.
ऐसे में यदि नवंबर महीने में आपके बैंक से जुडे़ कुछ महत्वपूर्ण काम हैं तो आपको पहले ही यह जान लेना बेहतर होगा कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन बैकों में काम नियमित रुप से होगा. इसकी जानकारी यदि आप पहले से रखेगें तो आप किसी ऐसे दिन बैंक जाने से बचेंगे जिस दिन बैंकों बंद हो.
जानते हैं कौन-कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद
1 नवंबर – रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
8 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
14 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), काली पूजा
15 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
16 नवंबर- दिवाली, लक्ष्मी पूजा, भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती, न्यू ईयर डे
20 नवंबर- छठ पूजा (बिहार की राजधानी पटना और रांची)
21 नवंबर- छठ पूजा (बिहार की राजधानी पटना)
22 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह, सप्ताहिक अवकाश)
29 नवंबर- रविवार (सभी जगह, साप्ताहिक अवकाश)
30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा
ऊपर दिये गये सूची के अनुसार जानें किस दिन कौन-कौन से राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
14 नवंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
16 नवंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक,कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर को आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.