Ranchi: राजधानी रांची समेत राज्य में आज तूफान यास के कारण आंधी और भारी बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा रहेगा. रात से ही आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के झोकें के साथ दिन भर बारिश होगी. राज्य के दक्षिणी भागों में जमशेदपुर और रांची समेत कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम इससे काफी ठंडा रहेगा. रांची समेत राज्य के अधिकांश शहरों के तापमान में 8 से 12 डिग्री तक की कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है. जमशेदपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- तूफान के मद्देनजर रेलवे ने रद्द ट्रेनों की तिथि में किया बदलाव, जानें कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द
विभिन्न शहरों में बुधवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
डिग्री डिग्री
रांची 26.0 22.0
बोकारो 26.0 23.0
पलामू 27.0 24.0
दुमका 27.0 24.0
जमशेदपुर 30.0 25.0
देवघर 27.0 24.0
गिरिडीह 25.0 22.0
धनबाद 28.0 24.0
हजारीबाग 25.0 22.0
रामगढ़ 26.0 21.0
कोडरमा 27.0 26.0
[wpse_comments_template]