Search

घंटी आधारित अनुबंध सहायक शिक्षककर्मी 28 जनवरी से करेंगे आंदोलन

Ranchi : विभिन्न विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों के घंटी आधारित अनुबंध सहायक शिक्षक 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन करेंगे. यह निर्णय विभिन्न विश्वविद्यालय के करीब 125 शिक्षकों ने ऑनलाइन गुगल मीट एप पर लिया. यह धरना-प्रदर्शन मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी वाटिका के सामने की जाएगी. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hospital-manager-mortgaged-the-body-for-money-the-family-is-committing-uproar/19087/">धनबाद

: पैसे के लिए अस्पताल प्रबंधक ने शव को बनाया बंधक, परिजन कर रहे हंगामा

सरकार के वादाखिलाफी की भी शिक्षकों ने कड़ी आलोचना की

बैठक में मौजूदा राज्य सरकार के वादाखिलाफी की भी शिक्षकों ने कड़ी आलोचना की. शिक्षकों के अनुसार वर्तमान सरकार ने पिछले वर्ष बतौर प्रतिपक्ष वादा किया था कि सरकार बनने पर वह उनकी मांग पूरी करेंगे. उन्होंने पूर्व के पैनल (02.03.2017) पर कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को निश्चित मासिक मानदेय के साथ 65 वर्षों की आयु तक सेवा विस्तार करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें -सांसद">https://lagatar.in/government-goes-to-court-to-lift-no-coercive-ban-against-mp-nishikants-wife/19079/">सांसद

निशिकांत की पत्नी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक हटवाने कोर्ट गयी सरकार

नये पैनल के गठन करने का निर्देश देने की कड़ी आलोचना हुई

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के संकल्प में घंटी आधारित अनुबंध शिक्षक के पुर्नचयन हेतु नये पैनल के गठन करने का निर्देश देने की कड़ी आलोचना की गई. शिक्षकों ने इसे अविलंब संशोधित करने की मांग की. उन्होंने इसे उच्च न्यायालय के आदेश के विपरीत बताया. विदित हो कि इससे पूर्व उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने यूजीसी अर्हता के आधार पर कुलपति की अध्यक्षता में नियमानुसार विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में घंटी आधारित संविदा सहायक प्राध्यापक कार्यरत हैं. इनके पैनल अवधि का विस्तार उक्त संकल्प के कंडिका-03 (क) के द्वारा अल्प समयावधि 31 मार्च तक के लिए किया गया है. परंतु पुनः नये पैनल का गठन उसी प्रक्रिया के आधार पर करना सर्वथा अनुचित है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-wild-elephant-surrounded-by-domestic-elephants-in-betla-national-park/19083/">पलामू

: बेतला नेशनल पार्क में पालतू हाथी को जंगली हाथियों ने घेर कर मारा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp