Bermo : कथारा स्थित सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को प्रबंधन के साथ क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने की. बैठक में आगामी 28-29 मार्च को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं कोरोना के तीसरे चरण, उत्पादन एवं मैनपवार बजट वर्ष 2022- 23 में कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए रिक्त पद सहित मजदूरों की कॉलोनियों जैसी ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा की गयी.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर: नगर निगम की होल्डिंग टैक्स लेने की प्रक्रिया का विरोध करेगा ‘सिया’
समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया
समिति सदस्यों में शामिल श्रमिक प्रतिनिधियों ने कथारा क्षेत्र के सभी कॉलोनियों में बिजली और पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, जर्जर सड़कों की मरम्मत करने, लाइटिंग की कमी को दूर करने, आवासों की छतों की तारपेन्टिंग सहित अन्य मरम्मत के कार्य गुणवत्ता के साथ करवाने, कथारा कोलियरी को जल्द सीटीओ उपलब्ध कराने, पुर्नवास के साथ जारंगडीह खुली खदान का विस्तारीकरण करने, सेवानिवृत्त कामगारों के सीएमपीएफ, ग्रेजुएटी, पेंशन की बकाया राशि अविलंब भुगतान करवाने, कोलियरी एवं वाशरी प्लांटों में व्याप्त पार्ट पुर्जो की कमी को दूर करने, स्कूल बसों की कमी को दूर करने, मजदूरों के आवासों को नियमतः और हाउसिंग समिति के माध्यम से आवंटित करने आदि जैसी जवलंत समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें-अचानक भारत पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, डोभाल और जयशंकर से होगी बात
समिति सदस्यों को भरोसा दिलाया
महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने समिति सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों के अधिकारों को लेकर काफी गंभीर है. अप्रैल-मई माह से मजदूर अपने आवास एवं कॉलोनी परिसर को लेकर जो भी समस्याएं हैं वह टोल फ्री नंबर के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जिसके बाद उनका कंप्लेंन नंबर ऑनलाइन आवंटित करके उनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. लगभग 2 साल के लिए उक्त व्यवस्था का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है. अब मजदूरों को समस्याओं से नहीं जूझना होगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समिति सदस्यों द्वारा बताए गए समस्याओं का अविलंब निराकरण करें.
इसे भी पढ़ें-खूंटी : अफीम,डोडा और नगद रुपये के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गये
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एनके पंजाबी, एसओपी जयंत कुमार, एसओईएन्डएम जयंता विश्वास, एसओसी सुमन कुमार, एएमओ एमएन राम, जेएस पैकरा, चंद्र भानु तिवारी , पीओ विजय कुमार, उमेश कुमार, चंदन कुमार, गुरु प्रसाद मंडल सहित सभी प्रतिनिधियों में पीके जायसवाल, सचिन कुमार, बालेश्वर गोप, राज कुमार मंडल, रामेश्वर साव, पीके विश्वास, कामोद प्रसाद, शमसुल हक, गणेश राम आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]