Bermo : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए फुसरो नगर परिषद् के करगली बाजार स्थित गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व सादे समारोह में मनाई गई. इस अवसर पर गोमिया, कथारा, जारंगडीह, बोकारो थर्मल, जवाहर नगर, संडे बाजार, करगली कुल 8 गुरुद्वारा के श्रद्धालु कीर्तन में शामिल हुए.
कुल 8 गुरुद्वारा के श्रद्धालु कीर्तन में हुए शामिल
समारोह में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की बधाई दी तथा गुरु गोविंद सिंह के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गुरु जी ने मोहब्बत और भाईचारा का संदेश दिया. श्रमिक नेता लखन लाल महतो, विस्थापित नेता विनोद महतो, भाजपा नेता अर्चना सिंह ने कहा कि वर्ष 1699 में न्याय, समानता और मानवता की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी. तीनों नेताओं ने श्रद्धालुओं से प्रकाश पर्व को धार्मिक रीति-रिवाजों से ऊपर उठकर मनाने की अपील की, जिससे उनकी शिक्षाओं के अनुरूप आदर्श समाज का निर्माण हो सके.
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी ने रविंद्र कुमार पांडे समेत अन्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया. सभी श्रद्धालु मास्क पहने थे. सामाजिक दूरी भी बनाकर रखा गया था. मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, लल्लू प्रसाद, धनेश्वर महतो, सहित कमिटि के लाल सिंह, शरण सिंह राणा, सुखविंदर कौर, तरसेम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : त्योहारों पर कोरोना की छाया
[wpse_comments_template]