: अवैध रूप से संचालित माइका खदान में हुआ हादसा, चार लोगों की मौत [caption id="attachment_19868" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> विकास ने राखी को दिया गिफ्ट[/caption]
घर में दिखा Vikas का Rakhi के लिए प्यार
Vikas और Rakhi भाई-बहन की तरह व्यवहार कर रहे हैं. दोबारा घर में एंट्री करने के बाद वह Rakhi के लिए एक ज्वैलरी बॉक्स लेकर आये. Rakhi के लिए Viaks का यह व्यवहार लोगों का दिल जीत रहा है. Vikas की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में Vikas को एक डब्बे के साथ देखा जा सकता है. यह डब्बा Viaks Rakhi को देते हैं और कहते हैं कि वह इसकी हकदार हैं. इसे भी पढ़ें: कोडरमा">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-from-29-january-all-mps-will-have-corona-test/19850/">कोडरमा: अवैध रूप से संचालित माइका खदान में हुआ हादसा, चार लोगों की मौत
https://www.instagram.com/p/CKTA-pJA7y8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
टास्क के दौरान Aly और Abhinav के बीच हुई बहस
टास्क के दौरान Aly और Abhinav के बीच लड़ाई हो जाती है. Devoleena और Rubina, Nikki को लेकर बात करते हैं. Vikas कहते हैं कि Nikki ने घर में सबका सर दर्द बढ़ा दिया है. इस पर Devoleena का रिप्लाइ आता है कि वह लड़की नहीं गंदगी है और पता नहीं Rubina ने उसको क्यों सर पर चढ़ा रखा है. इसे भी पढ़ें: गणतंत्र">https://lagatar.in/the-rehearsal-of-the-parade-on-republic-day-begins/19853/">गणतंत्रदिवस के दिन होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास शुरु Rubina के समझाने पर Nikki कहती हैं कि वह अपना गेम खेल रही हैं. Abhinav और Rahul के बीच Nikki को लेकर बहस हो जाती है. इन सभी बातों के बाद Devoleena ने Abhinav से कहा कि Nikki उनके कारण इतना ज्यादा बिगड़ गयी हैं. इसके बाद Nikki और Devoleena के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है. [caption id="attachment_19870" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> अभिनव और अली भिड़े एक-दूसरे से[/caption]

Leave a Comment