Search

Jadugoda, यूरेनियम प्रोजेक्ट से नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त

Jadugoda (Vidya Sharma) : नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से प्रधान सोरेन समेत नौ कंपनी कर्मी रविवार को सेवानिवृत्त हो गए. इधर उनके सम्मान में कंपनी परिसर में समारोह आयोजित की गई. समारोह में कंपनी कर्मियों ने जंबू डीलर प्रधान सोरेन को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद महतो ने उनके साथ बिताए पल को याद करते हुए उनके कार्यों को सराहना की. अंत में उनके उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इस विदाई समारोह में कंपनी कर्मियों की ओर से यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद महतो, आरएन महतो, आरके राणा, अविनाश महतो, धीरेंद्र भक्त समेत भारी संख्या में विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-hool-day-celebrated-in-kulupatanga-congress-office/">Adityapur

: कुलुपटांगा कांग्रेस ऑफिस में मना हूल दिवस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp