Search

Adityapur : कुलुपटांगा कांग्रेस ऑफिस में मना हूल दिवस

Adityapur (Prem Kumar) : आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-19 (कुलुपटांगा बस्ती) स्थित कांग्रेस कार्यालय में 169वां हूल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में स्व सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर राजमंगल ठाकुर खिरोद सरदार, लालबाबू सरदार, बैजयंती बारी, संगीता प्रधान, झरना मन्ना, संतोष झा, नटवरलाल, अशोक सिंह, सानिया आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-cm-medha-scholarship-examination-was-held-in-four-examination-centers-of-ghatshila/">Ghatshila

  : घाटशिला के चार परीक्षा केंद्र में सीएम मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा हुई
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp