Ghatshila (Rajesh Chowbey) : शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री (सीएम) मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन रविवार को घाटशिला के चार परीक्षा केंद्रों में किया गया था. चारों परीक्षा केंद्र में काफी संख्या में छात्र परीक्षा से अनुपस्थित थे. इसमें बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल घाटशिला परीक्षा केंद्र में कुल 200 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें से 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 187 उपस्थित थे. वहीं जेसी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में कुल 594 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें 147 उपस्थित हुए और 447 अनुपस्थित थे. उउवि बनकाटी में कुल 490 में 172 शामिल थे. 318 अनुपस्थित थे. मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय में 500 में 137 उपस्थित और 363 अनुपस्थित थे. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 तक हुआ. सभी परीक्षा केंद्र में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा संचालन के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को परीक्षा केंद्र का अधीक्षक बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट्स को मिला प्रमाण पत्र
[wpse_comments_template]