Gopalganj: पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने सीएम नीतीश कुमार रविवार को गोपालगंज पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद वापस लौटने के दौरान उन्हें छात्र नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. छात्रों ने नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर मोड़ के पास एनएच 27 पर सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कारकेड में मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए. जवानों ने दौडाकर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
एक सप्ताह में दूसरी बार सीएम के कारकेड को बनाया गया निशाना
बता दें कि एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब नीतीश के काफिले को निशाना बनाया गया है. बीते 21 अगस्त को पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में सीएम के काफिले की गाड़ियों पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया था. हालांकि, इस कारकेड में सिर्फ नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस घटना में सीएम कारकेड की चार गाड़ियों के कांच टूट गए थे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड JDU ने हेमंत सरकार को दिया समर्थन, कार्यकारणी की बैठक में निर्णय
Leave a Reply