पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं की परीक्षा देनेवाले छात्र अगर अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फीस जमा नहीं करेंगे, तो उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 10वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2021 में देनेवाले छात्रों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म की फीस नहीं जमा की है, वो 9 जनवरी 2021 तक बकाया फीस जमा कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की ओर से पूर्व में भी कई बार स्कूलों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है, लेकिन स्कूलों ने अभी तक बकाया फीस का भुगतान नहीं किया है, जिसके बाद स्कूल के प्रधानों को अब 9 जनवरी तक फीस जमा करने का एक और मौका दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मोदी ने 18,000 हजार करोड़ ट्रांसफर किये, तो अधीर रंजन चौधरी ने कहा, बिचौलिए मौजूद, किसानों को नहीं मिलता सीधा पैसा
पहले फीस जमा करें, फिर मिलेगा एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देनेवाले छात्र अगर अपना रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फीस जमा नहीं करेंगे, तो उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. स्कूलों को निर्देशित करते हुए बिहार बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह जाता है तो इसकी जवाबदेही उनके खुद की होगी.
इसे भी पढ़ें- NDTV के प्रमोटर प्रणव और राधिका SEBI के आदेश के खिलाफ करेंगे अपील
12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 फरवरी से होगी
बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी 13 फरवरी 2021 तक कराई जाएंगी. पहले यह परीक्षाएं पहले 2 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक होनी थी. इसकी पूरी जानकारी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- क्या प्रचार युद्ध से किसान आंदोलन को थाम पायेगी मोदी सरकार ?
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक होना है.