Patna : सुबह 10 बजे से ही पटना स्थित तमाम पार्टी कार्यालयों में हलचल तेज हो गयी है.सबसे ज्यादा गहमागहमी और कार्यकर्ताओं का जोश पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर दिख रहा है. महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव भी अभी यही रह रहे हैं.
जदयू कार्यालय में पहले सन्नाटा, अब हलचल
सुबह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की कुछ खीस भीड़ नहीं दिख रही थी. जदयू कार्यालय के बाहर भी सन्नाटा पसरा था। लेकिन जैसे ही एनडीए की बढ़त के रुझान आने शुरू हुए, यहां कार्यकर्ताओं की भीड़ अब बढ़ने लगी.
इसे भी पढ़ें- तीसरे राउंड में 9381 मतों से लुईस मरांडी आगे
भाजपा के पार्टी कार्यालय में भी 10 बजे के बाद बढ़ी भीड़
सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही रुझानों में एनडीए की बढ़त दिखी, भाजपा कार्यालय में चहल-पहल बढ़ने लगी. भाजपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बड़ी संख्या में कार्यालय के गेट के बाहर पुलिस की तैनाती की गयी है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. इस बीच एनडीए को रुझानों में मिलती बढ़त को देखते हुए बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं की धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव: रिम्स के केली बंगले में लालू ले रहे हैं मतगणना की रिपोर्ट