Patna: कोरोना काल में बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 सीटों में बुधवार को वोटरों ने जमकर मतदान किया. मतदाताओं ने 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम में कैद कर दिया. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक 53.46 फीसदी मतदान हुआ.
इधर मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव में राजद प्रत्याशी व विधायक सरोज यादव पर हमला किया गया. वहीं इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पहले चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
कोरोना के कारण इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया. बिना मास्क के मतदान करने आए वोटर्स को वोट देने की इजाजत नहीं दी गयी.
जमुई में सबसे अधिक मतदान
जमुई में सबसे अधिक 57.41 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं सबसे कम वोटिंग वाला जिला मुंगेर रहा. यहां 43.64 मतदान हुआ. 71 में से चार सीटों पर मतदान तीन बजे खत्म हो गया था, जबकि 26 सीटों पर शाम चार बजे और पांच सीटों पर मतदान शाम बजे खत्म हो गया. शेष बची 36 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ.
नये वोटरों में दिखा गजब का उत्साह
लोकतंत्र के इस पर्व में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं में उत्साह देखा गया. हालांकि मतदान केंद्रों पर हर उम्र के मतदाताओं की लंबी लाइनें दिखीं। उम्मीद से अधिक मतदाता घरों से बाहर निकले. अगले पांच साल उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा, इसका फैसला ईवीएम पर बटन दबा कर दे दिया.
दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर
दूसरी तरफ दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सभायें हुईं. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण का मतदान 03 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 07 नवंबर को होगा. 10 नवंबर को चुनाव का परिणाम आयेगा.