Ranchi: बिहार राज्य के 38 जिलों के लिए आज विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही शुरु हो चुकि है. बता दें कि देर रात तक नतीजे सामने आने के साथ यह स्प ष्टि हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि मतगणना पर बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजर लगी हुयी है. बिहार चुनाव सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. यूजर्स चुनाव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड पर नजर दौड़ाएं तो लगभग सभी सोशल साइट्स पर सिर्फ हैशटैग बिहार चुनाव ही ट्रेंड हो रहा है. #BiharElectionResults सुबह से ही टि्वटर (Twitter) के टॉप ट्रेंड में शामिल है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव: शुरुआती रुझान में महागठबंधन को बढ़त , महागठबंधन 50, एनडीए 24 सीटों पर आगे..
तेजस्वी के समर्थन से अधिक नीतीश के खिलाफ जनादेश
यूजर्स सोशल मीडिया पर चुनाव परिणाम के कयास लगाने के साथ इसके कारण भी बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजस्वी के समर्थन से अधिक नीतीश के खिलाफ जनादेश है. जनता नीतीश कुमार की सरकार को हटाना चाहती है, इसलिए तेजस्वीस को ला रही है. युवा वर्ग नीतीश कुमार से निराश है.
इसे भी पढ़ें- भूख से कथित मौत के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब