Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत प्राप्त होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं. ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नये मंत्रीमंडल का गठन हो सकता है. जानकारी के अनुसार जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने की राह पर बढ़ते हुए नीतीश कुमार अगले सप्ताह सोमवार 16 नवंबर या उसके बाद शपथ ग्रहण कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के टीके के लिए चाहिए बहुत कम तापमान, ग्रामिण इलाकों तक पहुंचाना होगी चुनौती
सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड श्रीकृष्ण सिंह के नाम
इससे पहले नवंबर के अंत में वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर वह राज्यपाल को इस्तीफा भेज सकते हैं. बिहार में अभी तक सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर है, जो इस पद पर 17 वर्ष 52 दिन तक रहे थे. नीतीश कुमार इस पद पर अभी तक 14 वर्ष 82 दिन तक रह चुके हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुमार का नाम पिछले दो दशकों में सात बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की विशिष्ट श्रेणी में आ जाएगा.
NDA की जीत पर दिल्ली में मना जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर कब्जा कर बहुमत हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आयी भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन के साझेदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिली.जिसके बाद दिल्ली में जश्न सा माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने जनकर आतिशबाजी की.
इसे भी पढ़ें-कार्यकर्ताओं की हत्या पर पीएम ने राज्य सरकारों को दी नसीहत, कहा- मौत के खेल से नहीं मिलेगा वोट