Bokaro : जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर रविवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भगवान बिरसा मुंडा समारोह समिति के तत्वावधान में बिरसा चौक में धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 145वीं जयंती मनायी गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 12 स्थित बिरसा मुंडा एवं बाबा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्य़ार्पण कर किया गया.
इसे भी पढ़ें-GST कमिश्नर के घर में घुसी बेकाबू कार, चपेट में आकर साइकिलसवार शख्स की दर्दनाक मौत
मौके पर बिरसा प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण का अनावरण डीसी राकेश सिंह ने किया. डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा और राज्य के स्थापना दिवस के ग्रीन बोकारो क्लीन बोकारो का लोग संकल्प लें. आने वाले समय में पूरे जिले के सुंदरीकरण का कार्य एसडीओ चास की देखरेख में हुआ.
बिरसा मुंडा के सपने को साकार करना हैः अमरेंदु
निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. साथ ही समस्त जिलेवासियों एवं झारखंडवासियों को राज्य के 20 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम सबको बिरसा मुंडा के विचार एवं उनसे प्ररेणा लेते हुए उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है.
समिति ने की प्रतिमा की आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा
भगवान बिरसा मुंडा समारोह समिति के सदस्य दिउरी गंगाधर पूर्ति, सहयोगी सुनील टूडु व संजू सामंता ने आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कर झारखंड वासियों की सुख समद्धि की कामना की. इस दौरान छोटी-छोटी बच्चियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनमोहक नृत्य पेश किया.
समिति ने डीसी को किया सम्मानित
भगवान बिरसा मुंडा समारोह समिति ने जिले के डीसी को बिरसा चौक के सुंदरीकरण कार्य के लिए आभार पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, बोकारो विधायक विरंची नारायण, जिप सदस्य सुनीता टुडू को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण किया गया, इससे आदिवासी समाज के लोगों में काफी खुशी और उत्साह है.
सीसीटीवी से रखी जाएगी प्रतिमा स्थल पर नजर
एसपी चंदन कुमार झा बिरसा मुंडा प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन करते हुए कहा कि 14 नंवबर की रात असामाजिक तत्व द्वारा प्रतिमा स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसे देखते हुए स्थल की निगरानी सीसीटीवी से की जायेगी. उन्होंने समिति के लोगों को भरोसा दिलाया कि आगे इस तरह की घटना नहीं होगी.
प्रतिमा स्थल के अलग-बलग जल्द होगा सुंदरीकरणः विधायक
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो वासियों के साथ झारखंड वासियों को बिरसा मुंडा सह स्थापना दिवस की शुभकामाएं दी. उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि जल्द ही प्रतिमा स्थल के अलग-बगल सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा.
कार्यक्रम में झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, महेश मुंडा, अधिवक्ता रंजीत गिरी, बीडी प्रसाद, सुनीता टुडू, संजय गागराई, फूलचंद एक्का, रेंगो बिरुवा, झारी लाल पात्रा, राजकुमार सोरेन, सुरेंद्र कुमार, राजा हेम्ब्रम, राजकुमार गोराई, अजीत मुर्मू, प्रदीप सोरेन, विनोद सिंह मुंडारी, संजय कुमार आदि मौजूद थे.