Deoghar: भाजपा ने बाबा नगरी से मिशन 2022 का बिगुल फूंक दिया है. देवघर के मैहर गार्डन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने मुख्य रूप से संथाल परगना प्रमंडल की लोकसभा और विधानसभा सीटों को जीतने की रणनीति बनाई. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों को टास्क दिया गया. पहले दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में पहले से भी ज्यादा मजबूती के साथ भाजपा की सरकार बनना तय है. राज्य में मिशन 2024 को लेकर विशेष रणनीति तय कर दी गई है. प्रदेश की सभी 14 लोकसभा सीट इस बार भाजपा की झोली में आएगी. वहीं विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. इसका प्रमाण इसी साल रामगढ़ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को जीत कर दिया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब तबके के लिए कई योजनाएं लाती है, लेकिन हेमंत सरकार उन योजनाओं को धरातल पर उसे नहीं उतार रही है. राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और आम जनता के हितों की अनदेखी करने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें – Breaking : साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से ईडी ने की सात घंटे पूछताछ
दूसरे दिन भी एजेंडे पर चर्चा
इससे पहले सुबह 10 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें कार्यसमिति की बैठक में रखे जाने वाले एजेंडों पर चर्चा हुई. सत्र का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने दीप जलाकर किया. दो दिनों तक चलने वाली कार्यसमिति की बैठक में मंगलवार को भी भाजपा के सीनियर लीडर्स कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर उसपर चलने का संकल्प लिया जाएगा. पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और आंदोलनों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य समेत 400 से ज्यादा पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – जरा, इधर भी नजरें इनायत करें शिक्षा सचिव…
Leave a Reply