BOKARO : भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिला के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन साव के नेतृत्व में विशाल मानव श्रृंखला बना कर पंजाब सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के विरोध किया गया. इस मौके पर पंजाब सरकार मुर्दाबाद ,कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुर्दाबाद के नारे लगाकर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
नेताओं ने कहा कि 5 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में चन्नी सरकार ने सोची-समझी गंदी राजनीति के तहत सुरक्षा में भारी चूक की और प्रधानमंत्री को बिना कार्यक्रम किए वापस लौटना पड़ा. भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिला घोर निंदा करता है. जिला अध्यक्ष चितरंजन साहू ने कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार पाकिस्तान सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है. कांग्रेस पार्टी देश में अस्थिरता एवं तनाव करना चाहती है, जो हम लोग कभी होने नहीं देंगे.
[wpse_comments_template]