Bokaro : बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो जंगल में छापेमारी कर भारी मत्रा में देसी शराब व महुआ जब्त किया है. सहायक उत्पाद उत्पाद निरीक्षक संजीत देव के नेतृत्व में टीम ने जंगल में अवैध शराब भट्ठी के पास जमीन खोद कर ड्रमों में रखा करीब 1600 किलो जावा महुआ व 75 लीटर चुलाई शराब समेत शराब बनाने की अन्य सामग्री बरामद की. शराब समेत सारी सामग्री नष्ट कर दी गई. भट्ठी संचालक जगन्नाथ सिंह के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पिंड्राजोरा में एसडीओ का छापा, अवैध कोयला जब्त
Bokaro : चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गुरुवार की दोपहर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली पश्चिमी के बोदोटांड टोला में छापेमारी कर भारा मात्रा में अवाध कोयला जब्त किया. तस्करों ने कोलियरियों से कोयला लाकर जमा किया था. प्रशासन की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, एक घायल
Leave a Reply